• Sat. Dec 6th, 2025

देहरादून नगर निगम पर यू. के. डी. कार्यकर्तांओं ने किया जम कर हंगामा।

ByNewuttarakhand

May 29, 2023

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि पुलिस जांच छह माह से एक भी कदम नही बढी है इसलिए यह जांच एसआईटी को दी जानी चाहिए। यूकेडी नेता कर्नल(रि.) सुनील कोटनाला ने कहा कि रिकार्ड उन क्षेत्रों के गायब हैं, जहां निगम की जमीनों पर बड़ेे-बड़े भवन, कॉम्पलेक्स खड़े हो गए हैं। इन क्षेत्रों में करोड़ों की बेनामी संपत्ति है। उत्तराखंड क्रांति दल ने आज देहरादून नगर निगम के कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया और चोरी हुई फाइलों का अभी तक खुलासा न होने को लेकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया।

एसआईटी को सौंपने की मांग की।

उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि इन क्षेत्रों में निगम की कई ऐसी जमीनें हैं, जो विवादित है और प्रकरण कोर्ट में चल रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि भूमाफिया की नगर निगम की जमीनों पर नजर है। इसमें निगम कर्मियों की मिलीभगत है। यूकेडी के उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा निगम मे शामिल नये 40 वार्ड मे पूर्व मे ग्राम समाज समाज की सैकडों बीघा भूमि खुर्द बुद्ध कर दी गयी हैं।

यूकेडी महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि जमीनों को खुर्द-बुर्द करने, कब्जाने और बेचकर पैसे कमाने के चक्कर में इन रिकार्ड गायब किए गए हैं। यूकेडी प्रवक्ता अनुपम खत्री ने कहा कि देहरादून मेचुक्खूवाला, रेसकोर्स, प्रथम, द्वितीय, चद्रनगर नई बस्ती, त्यागी रोड, गोविंद नगर, इंद्रेश नगर,शिवाजी मार्ग,निशविला रोड,चौधरी बिहरी लाल मार्ग, नई बस्ती, सेवक आश्रम रोड, अरविंद मार्ग, डीएवी कॉलेज रोड,आदि क्षेत्रों मे कब्जे की फाइलें गायब हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *