देहरादून – हरिद्वार बाईपास रोड पर दर्दनाक हादसा उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने एक युवती को अपनी चपेट में ले लिया जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना आज सुबह की है जहां हरिद्वार बाईपास रोड पर आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस से ग्राफिक एरा युनिवर्सिटी की नर्सिंग टीचर की स्कूटी टकरा गई। जिसके बाद महिला को निजी अस्पताल के ले जाया गया। मगर चोट गहरी होने से महिला की उपचार के दौरान ही मौत हो गई।
यूँ तोह हर रोज उत्तराखंड मे हर रोज रोड हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। आप सभी से भी अनुरोध है गाड़ी को रोड में बहुत देख कर, और यातायात नियमो का पालन करते हुए चलें। जिंदगी बहुत अनमोल है इसे इस रहे व्यर्थ ना जाने दें।
नीचे वीडियो में देखें-
