• Sun. Dec 7th, 2025

पुलिस ने कार को किया सीज चलती कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करना पड़ा भारी।

ByNewuttarakhand

Jun 2, 2023

चलती कार में स्टंट कर वीडियो बनाना पड़ा भारी

वीडियो गरुवार का बताया जा रहा है। इकबालपुर लाठरदेवा मार्ग पर एक युवक चलती कार के बोनट पर बैठकर स्टंट कर वीडियो बना रहा था। जबकि दूसरा युवक खिड़की पर लटका हुआ था। दोनों युवकों ने अपनी जान खतरे में डालकर स्टंट कर वीडियो वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई

युवकों का चालान कर गाडी की सीज

पुलिस ने वीडियो में युवकों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई पर दोनों युवक माफी मांगने लगे ओर आगे से इस तरह की हरकत न करने की बात कही। जानकारी के अनुसार एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि युवक की पहचान शाहरुख निवासी लाठरदेवा और शाकिर निवासी रसूलपुर झबरेड़ा के रूप में हुई है। युवकों का चालान कर स्टंट में इस्तेमाल होने वाली कार को भी सीज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *