वैसे तो उत्तराखंड में आए दिन कोई न कोई सड़क हादसा होते ही जा रहे हैं। आज फिर बद्रीनाथ हाइवे चट्टान गिरी, जिस से दो वाहन चपेट में आ गए ।

रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर आज दोपहर मकड़ी बाजार के पास अचानक चट्टान खिसक कर सड़क पर आ गयी, जिसने दो वाहनो कर चपेट मे ले लिया। शुक्र ये रहा की किसी भी सवार को गंभीर चोटे नही आई। वही सड़क के उपर एक आवासीय भी भूस्खलन की जड़ मे आ गया।
