• Sun. Dec 7th, 2025

अजमेर में बोले पीएम मोदी, गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत

ByNewuttarakhand

May 31, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार (31 मई) अजमेर में रैली के दौरान राजस्थान भाजपा के प्रमुख सीपी जोशी ने पीएम मोदी का साफा पहनाकर स्वागत किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान देवी अहिल्याबाई होल्कर को भी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने 9 सालों के कामों को गिनाते हुए विपक्ष पर भी हमला बोला.

राजस्थान के अजमेर जिले के दौरे पर पहुंचे हैं. वो राजस्थान के पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर भी पहुंचे. ब्रह्मा मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. यह भगवान ब्रह्मा का इकलौता मंदिर है. भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी कई शहरों में रैलियां कर अपने कामकाज को गिनाएंगे. राजस्थान में अपनी रैलियों की शुरुआत पीएम मोदी ने पुष्कर से की. इसके बाद पीएम अजमेर में अपनी रैली के लिए निकले.

पीएम मोदी ने कहा कि देश में 2014 से पहले की स्थिति से आप सभी अवगत हैं. पहले बढ़े शहरों में आए दिन हमले होते थे. महिलाओं पर खूब अत्याचार होते थे. प्रधानमंत्री के ऊपर भी शासक थे. पहले निर्णय नहीं होते थे और नीतियां चौपट थीं.

एक वोट से कितने बदलाव हुए?

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जनता के एक वोट ने विकास का फैसला किया. उसी का नतीजा है कि पूरी दुनिया में आज भारत का यशगान हो रहा है. आज दुनिया के बढ़े-बढ़े एक्सपर्ट यह कह रहे हैं कि आज भारत ‘अति गरीबी’ को खत्म करने की ओर तेजी से अग्रसर है. पीएम मोदी ने कहा कि यह बदलाव एक वोट से आया है.

गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत

पीएम मोदी ने कहा कि 50 साल पहले कांग्रेस ने इस देश को गरीबी हटाने की गारंटी दी थी. यह गरीबों के साथ किया हुआ कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वासघात है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि गारंटी देना इस पार्टी की पुरानी आदत है. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस की नीति रही है- गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ. राजस्थान के लोगों ने भी इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *