इसके बाद धीरे-धीरे उसने युवती से बातचीत शुरू कर दी इस बीच युवक देहरादून आया और उसने यहां पर युवती के साथ में दुष्कर्म किया। युवक ने युवती को विश्वास दिलाया कि कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद उससे शादी कर लेगा उसके बाद वह कई बार देहरादून आया साथ में दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने युवती से कहा कि पढ़ाई पूरी करने के लिए कुछ उपयोग जरूरत है और युवती ने उसे पैसे दे दिए।
उसके कुछ दिन के बाद उसने खुद को बीमार बताते हुए पैसे ले लिए और इस तरह वह लगातार युवती से पैसा लेता रहा। युवती को कुछ संदेह हुआ तो वह गुरुग्राम पहुंची और वहां पर उससे पता लगा कि युवक का असली नाम मनोज नहीं बल्कि इखलाक है।
जिसके बाद पीड़िता ने उसे छोड़ने का निर्णय लिया मगर आरोपी ने उसे धमकी देना शुरू कर दिया और उसने कहा कि उसने उसका एक अश्लील वीडियो बनाया है और अब वह इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोपित युवक युवती को धर्म परिवर्तन करने के लिए भी उस पर लगातार दबाव बना रहा है।
पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आरोपित की खोजबीन में जुट गई है।

