• Sun. Dec 7th, 2025

काशीपुर-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से बीती रात से बंद।

ByNewuttarakhand

Jul 2, 2023

काशीपुर-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से हुआ बंद
भारी बारिश का कहर बीरोंखाल में काशीपुर-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखने को मिला है। लगातार हो रही बारिश के कारण 309-काशीपुर-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। मार्ग पर मलबा आने से आवाजाही कल रात से ही बंद है। राजमार्ग बीरोंखाल से तीन किलोमीटर आगे नाकुरी बैंड पर बाधित है।

क्सर बरसात में बाधित हो जाता है मार्ग

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजमार्ग बीरोंखाल से तीन किलोमीटर आगे नाकुरी बैंड पर अक्सर बरसात के बाद बाधित हो जाता है। नागराजा खाल-केदारगली मोटर मार्ग का मलबा राजमार्ग पर आने से आवाजाही कई बार प्रभावित होती है। लेकिन कोई इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है।

सड़क को खोलने के लिए किया जा रहा काम

माग्र कल रात से ही बाधित है। जिसकी खबर मिलने के बाद से मौके पर एक जेसीबी ही काम कर रहा है। जिस कारण सड़क से मलबा हटाने में देरी हो रही है। अभी इस सड़क को खोलने में और यातायात को सुचारू होने में पांच से छह घंटे का समय लग सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजमार्ग का ये हिस्सा पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज की विधानसभा चौबट्टाखाल से गुजरता है। इसलिए कैबिनेट मंत्री या उनके किसी स्थानीय प्रतिनिधि को इस बात पर संज्ञान लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *