• Sun. Dec 7th, 2025

देवप्रयाग संगम में पैर फिसलने जगराज डांडी बह गए, हरियाणा के कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक गंगा में बह गए. रेस्क्यू टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं.

ByNewuttarakhand

Jul 2, 2023

पैर फिसलने से हरियाणा के कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक जगराज डांडी बह गए हैं। बताया जा रहा है कि वे परिवार के साथ देवप्रयाग घूमने आए थे। अलकनंदा व भागीरथी के संगम तट पर स्नान करते हुए जैसे ही एक पत्थर पर डांडी ने जैसे ही पैर रखा, तो उनका पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बह गए। यह मंजर देख पत्नी व बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगीं।

आनन फानन में संगम पर स्नान करने वाले लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद थाना देवप्रयाग पुलिस, जल पुलिस श्रीनगर, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कीं, लेकिन देरशाम तक जगराज का कोई पता नहीं चल पाया। हादसे के बाद से उनकी पत्नी और बेटी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

पुलिस उनकी तलाश कर रही है मगर उनका अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एनडीआरएफ की टीम सुबह से ही गंगा में उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक वह सफल नहीं हुई। बता दें कि हरियाणा के कृषि विभाग में सेवारत और चंडीगढ़ निवासी संयुक्त निदेशक जगराज डांडी (54) अपनी पत्नी नीता व बेटी के साथ बीते बुधवार को ऋषिकेश घूमने आए थे। आगे पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed