मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 4-5 महीने दूर हैं, लेकिन कांग्रेस लोकलुभावाने वायदों के साथ सभी 230 विधानसभाओं में सुंदरकांड और रुद्राभिषेक कराने की बात कह रही है, बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे मुद्दों के साथ वो उसके अपने हथियार से घेरने निकली है और वो है सॉफ्ट हिंदुत्व. मध्यप्रदेश कांग्रेस के धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के कई आयोजन दिखने लगे हैं.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ करवा रहे हैं. रोज रूद्राभिषेक भी होगा. ऐसे आयोजनों में सबसे प्रमुख चेहरा है कांग्रेस की धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कथावाचक ऋचा गोस्वामी का. 32 साल की ऋचा अमरकंटक के आश्रम में पली बढ़ी हैं, मां वकील और पिता शिक्षक हैं. दो साल में पार्टी के लिये 30 से ज्यादा बड़े धार्मिक आयोजन किये हैं और चुनाव से पहले 52 जिलों में कार्यक्रम करना है.

ऋचा गोस्वामी ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ का गठन दो साल पहले हुआ, जिससे धार्मिक गतिविधियां आडंबर रहित और अच्छे से संचालित हो सके. इस प्रकोष्ठ के माध्यम से मैं जगह जगह अनुष्ठान, भागवत कथा और शिवपुराण आयोजित करती हूं. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी को पटकना नहीं है, बाकी कर्म का फल तो ईश्वर देंगे.
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गाहे-बगाहे खुद को हनुमान भक्त कहते हैं. पार्टी दफ्तर भगवा रंग में रंगा भी नजर आता है. इसके अलावा पार्टी ने चुनावों के मद्देनजर कुछ अहम फैसले किये हैं, जैसे मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ बनाना जिसका मकसद ब्राह्मण वोटों को साधना है और मंदिर की जमीन पर उन्हें मालिकाना हक दिलाने के लिए आंदोलन शुरू करना है.
‘हम धर्म पर चलकर राजनीति करते हैं’
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो भगवान राम को सीताजी से अलग करते हैं. उन्होंने कहा कि हम बोलते हैं जय सियाराम और वो धर्म से जोड़कर राजनीति करते हैं और हम धर्म पर चलकर राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि चाहे भगवान कृष्ण हों, भगवान राम हों या हनुमान जी हों, यह न्याय के देवता हैं, जैसा न्याय हिमाचल, कर्नाटक में किया है वैसा न्याय मध्यप्रदेश में करेंगे.
