• Sat. Dec 6th, 2025

बिजली विभाग फ़ोन का नहीं देते कोई जवाब ,सीएम धामी से करेंगे शिकायत

ByNewuttarakhand

May 24, 2023

हल्द्वानी। यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने विधुत विभाग के स्थानी जेई व अधिशासी अभियंता का नम्बर बन्द होने से गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम से शिकायत करने की बात कही है।
बिजली वाले फोन भी नही उठाते,करेंगे सीएम से शिकायत बोले साहू

बिजली वाले फोन भी नही उठाते,करेंगे सीएम से शिकायत बोले साहू।जी हा गौलापार पूर्वी खेड़ा सुल्तान नगरी में कल रात 8 बजे से अभी तक लाईट नही आने से उमस भरी गर्मी में जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जनता को बिजली कटौती की वजह पानी की एक एक बूंद के तड़पना पड़ रहा है।

साहू का कहना विभाग का टोल फ्री नम्बर कभी लगता ही नही नए अधिशासी अभियन्ता रोज शाम होते ही फोन बंद कर लेते जनता को जवाब कौन देगा ऐसे अधिकारियों शीघ्र कार्यवाही की मांग को सीएम को पत्र भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *