• Sun. Dec 7th, 2025

बागेश्वर धाम बाबा के लिए अभद्र शब्द कहने वाले पर मुकदमा होने के बाद आरोपी की हुई गिरफ्तारी।

ByNewuttarakhand

Jun 3, 2023

उत्तराखंड में बागेश्वर धाम वाले बाबा पर अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद अमर्यादित टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा था। जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

भाजपा युवा मोर्चा खानपुर ने लगाए थे आरोप

भाजपा युवा मोर्चा के खानपुर मंडल अध्यक्ष अक्षय पंवार के नेतृत्व में विकास चौधरी, अर्जुन सैनी, देवेश चौधरी, दीपक रोशवाल शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने प्रदर्शन किया था।

उन्होंने एक शिकायती पत्र देते हुए एक युवक द्वारा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवक की इस हरकत से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा है।

अमर्यादित टिप्पणी करने वाला हुआ गिरफ्तार

भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शिकायत तकरने के बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हरिद्वार का रहने वाला है आरोपी युवक

मिली जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान जावेद अली निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द हरिद्वार के रूप में हुई है। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *