• Sat. Dec 6th, 2025

प्रेमी के इश्क में डूबी महिला की खौफनाक साजिश।

ByNewuttarakhand

May 28, 2023

‘कुछ भी करो, हैसबैंड को रास्ते से हटाना है’

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक सनसनीखेज वारदात सामन आई है. यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. कहा कि कुछ भी करो, कितना भी पैसा लग जाए पर हसबैंड को रास्ते से हटाना है. इसके बाद दोनों ने मिलकर शूटर हायर किए. उधर, वारदात का जब खुलासा हुआ तो लोग सन्न रह गए.

दरअसल, थाना किच्छा के खुर्पिया गांव में मौसमी लाल अपनी पत्नी चंदा के साथ रहता है, जिसका गांव के ही जितेंद्र कुमार के साथ पिछले 7 साल से अफेयर चल रहा था. जितेंद्र की मोहब्बत में चंदा इस कदर डूब गई कि उसने पति को ही रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *