• Sat. Dec 6th, 2025

50 फीसदी चांदी, 33 ग्राम वजन… 75 रुपये का सिक्का ऐसा होगा जिसे जारी करेंगे पीएम मोदी

ByNewuttarakhand

May 28, 2023

देश को आजादी के 75 साल बाद नए संसद भवन का तोहफा मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान के बाद संसद में सेंगोल की स्थापना की और नया संसद भवन देश को समर्पित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर 75 रुपये का सिक्का भी जारी करेंगे. नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके को यादगार बनाने के लिए जारी किए जा रहे इस सिक्के का वजन 33 ग्राम होगा.

बताया जाता है कि 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल-जिंक के मिश्रण से तैयार इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर होगा. किनारों के साथ 200 सेरेशन के आकार के गोलाकार सिक्कों को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि इनका निर्माण दूसरी अनुसूची में दिए गए निर्देशों के मुताबिक ही किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपये के जो सिक्के जारी करेंगे, उन पर नए संसद भवन का चित्र होगा और इस चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 लिखा होगा. इन सिक्कों पर अशोक स्तंभ अंकित होगा और हिंदी में संसद संकुल, अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा होगा. 75 रुपये के इन सिक्कों पर हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया भी लिखा होगा.

पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन

इससे पहले, सुबह से ही नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर अनुष्ठान शुरू हो गए. तमिलनाडु से आए अधीनम संतों ने पूरे विधि-विधान से अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा. पीएम मोदी ने इसे संसद भवन में स्थापित किया. पीएम मोदी ने इसके बाद नया संसद भवन देश को समर्पित किया.

कई विपक्षी दलों ने कार्यक्रम से बनाई दूरी

नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम से देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने दूरी बना ली. नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया था. 16 से ज्यादा विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति के बिना संसद कार्य नहीं कर सकती, फिर भी पीएम ने उनको दरकिनार कर नए भवन का खुद उद्घाटन करने का निर्णय लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *