• Sat. Dec 6th, 2025

सावधान रहें केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर 1 लाख रुपये की ठगी।

ByNewuttarakhand

May 18, 2023

यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं से साथ हेली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी के मामले भी सामने आने लगे हैं। महाराष्ट्र का रहने वाला एक श्रद्धालु भी शातिर ठगों के झांसे में आ गया, और जब तक धोखे का अहसास हुआ, तब तक वो एक लाख रुपये गंवा चुका था। अच्छी बात ये है कि ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पीड़ित रामभाऊ चोगले बीती 10 मई को महाराष्ट्र से केदारनाथ आए थे। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि फाटा में उन्हें आशीष चौधरी नाम का एक शख्स मिला। आगे पढ़िए

उसने कहा कि वो रामभाऊ को हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचा देगा। रामभाऊ झांसे में आ गए। इस दौरान आरोपी आशीष चौधरी ने उनसे 8 टिकट के लिए एक लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने 75 हजार नगद और 25 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये। पूरा पैसा देने के बाद पीड़ित और उनका परिवार इंतजार करता रहा, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। आरोपी फोन भी नहीं उठा रहा था। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। जिस पर गुप्तकाशी और फाटा पुलिस ने आरोपी आशीष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। वो महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है। आप भी इस घटना से सबक लें। हेली टिकट देने का वादा करने वाले जालसाजों के झांसे में न आएं। टिकट बुक कराने क लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट का इस्तेमाल करें। सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *